कोलकाता, 06 मई । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि सागरदिघी में कांग्रेस की जीत के बाद भाजपा को नया ऑक्सीजन मिला है। तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा ने सागरदिघी चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद रामनवमी में हिंसा फैलाई। यहां तक कि वे फिर से एनआरसी लागू करने की धमकी देने लगे हैं। शनिवार को उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस-भाजपा सांठगांठ का आरोप लगाया।
रानीनगर की सभा से अभिषेक ने कहा कि हम एनआरसी की अनुमति नहीं देंगे। तृणमूल नेता ने कहा कि तृणमूल की जीत होती तो भाजपा पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर देती लेकिन सागरदिघी में कांग्रेस की जीत के बाद, आवश्यक वस्तुओं, पेट्रोल की कीमत कम नहीं हुई।