रानीगंज –: राज्य की मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रिमो ममता बनर्जी ने विधायक व पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती को अपने दुत के हाथ शुक्रवार को शोक संदेश पहुंचा. विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दूत के माध्यम से संदेश भिजवाया यह मेरे लिए खुशी की बात है।
पांडवेश्वर के तृणमूल कांग्रेस विधायक और पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती बुधवार 26 अप्रैल को अपने पिता की मौत के बाद मुख्य अग्नि दिया। शुक्रवार को खोरकर्मा था, इसी दिन कुमारडीही गांव के एक तालाब में श्राद्ध का काम चल रहा था. तभी दुर्गापुर पूर्व विधायक व प्रदेश के मंत्री प्रदीप मजूमदार कार्य के दौरान तालाब घाट पर पहुंचे. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा भेजा गया शोक संदेश नरेंद्रनाथ बाबू को सौंपा। नरेंद्रनाथ बाबू ने कहा कि उनके पिता के निधन के दो दिन बाद मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करने के लिए उन्हें फोन किया था. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य की जानकारी ली। नरेंद्रनाथ बाबू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लिखित संदेश भेजा है जो मेरे लिए आशीर्वाद के समान है। इस दिन खुरकर्मा के बाद तालाब घाट में बकुल के कई पौधे रोपे गए। अन्य लोगों के साथ नरेंद्रनाथ बाबू और मंत्री प्रदीप मजूमदार ने पौधे लगाए। नरेंद्रनाथ बाबू ने कहा कि स्वर्गीय पिता की स्मृति में पौधे लगाए गए।