रानीगंज(संवाददाता): आसनसोल नगर निगम के रानीगंज वार्ड संख्या 92 के भाजपा प्रत्याशी सुनीता क्याल के वार्ड अंतर्गत विभिन्न इलाकों में 7 बैनर फाडे ले जाने को लेकर प्रत्याशी सुनीता कयाल ने रानीगंज थाना में विरोधी राजनीतिक दल के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है। सुनीता ने बताया कि उनके वार्ड क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा बाजार, कश्मीरी लेन, कलाली गली मैं कुल 7 बैनर विरोधी दल के समर्थकों ने फाड़ दिए हैं उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रचार प्रसार देखकर एवं जनता का जोरदार समर्थन को देखकर विरोधी दलों में खलबली मच गई है एवं उन्होंने मेरे प्रचार का बैनर फाड़ दिया है सुनीता ने बताया कि इससे प्रमाणित होता है कि विरोधी दल के समर्थक भाजपा प्रत्याशी के प्रति भारी जनता का समर्थन देखते हुए भयभीत है उन्होंने कहा कि जनता के ऊपर उन्हें पूरा भरोसा है इस तरह का असंविधानिक कार्य जिसने भी किया है कानून एवं जनता उन्हें सबक सिखाएगा।