कोलकाता : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में गुरुवार शाम हुई भयावह रेल दुर्घटना में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने राहत और बचाव अभियान में हाथ बंटाया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, माकपा के रेड वॉलेंटियर्स और सत्तारूढ़ पार्टी तथा कांग्रेस के विभिन्न संगठनों सहित भारतीय जनता पार्टी, मारवाड़ी युवा समाज और अन्य निजी संस्थानों ने दुर्घटना में घायल लोगों की मदद के लिए अभियान चलाया है। भारतीय जनता पार्टी ने तो घटनास्थल पर फंसे लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन में से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्लेन घोष का नंबर है 7908912288, श्याम प्रसाद का नंबर 98 3242 1487, शंकर सरकार का नंबर है 96 4132 1844, विजय सरकार का नंबर है 9547 252043, शुभम क्षेत्री का नंबर है 7063 485143 तिरालिस और अनिल दे सरकार का नंबर है 70015 52 843। इन नंबरों पर फोन कर मौके पर राहत और बचाव में मदद मांगी जा सकती है। पार्टी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि घटनास्थल के बाद फलाकाटा के विधायक दीपक बर्मन, पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष सीए रथींद्र बोस विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक और मयनागुड़ी से विधायक कौशिक रॉय ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है। इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बार्ला भी दुर्घटना स्थल पर शुक्रवार को पहुंचे थे और रेलवे अधिकारियों से बात की। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की और पीड़ितों के परिजनों से भी बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। जॉन बार्ला ने कहा कि फिलहाल दुर्घटना के कारणों के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन रेलवे की ओर से इस बारे में उच्च स्तरीय जांच शुरू की गई है जिससे जल्द ही कारणों का पता चल जाएगा।