कोलकाता, 2 मई । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मंत्रिमंडल के सदस्यों और नौकरशाहों से पूछा है कि उन्होंने सहमति दे दी है बावजूद इसके विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू क्यों नहीं हो रही। इसे लेकर खास तौर पर नौकरशाहों से जवाब तलब करते हुए ममता ने कहा कि यह बेरुखी नहीं चलेगी।
खास तौर पर पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य मंत्रालय में नियुक्ति को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। ममता ने कहा कि विभिन्न विभागों में पद रिक्त पड़े हुए हैं। मेरी सहमति मिल गई है। कोई कानूनी अड़चन भी नहीं है। फिर भी लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार को लेकर चल रहे कानूनी अड़चनों के बावजूद प्राथमिक स्तर पर 11 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का निर्देश कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया है। इसके अलावा नगरपालिका और पीडब्ल्यूडी में भी नियुक्ति संबंधी अधिसूचना पिछले साल ही राज्य सरकार ने जारी कर दी थी। राज्य पुलिस में भी नियुक्ति की अधिसूचना जारी हुई थी लेकिन प्रक्रिया किसी में भी शुरू नहीं हो पाई है जिसे लेकर सीएम ने नाराजगी जताई है।
