कोलकाता, 2 मई । पश्चिम बंगाल में आसन्न पंचायत चुनाव से पहले एक बार फिर राज्य सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। राज्य पुलिस की ओर से जारी निर्देशिका के मुताबिक पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) में एडीजी के पोस्ट पर रहे आईपीएस संजय सिंह को सुधार सेवा में एडीजी सह आईजी के पोस्ट पर ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा इस पोस्ट पर रहे आआपीएस अभिषेक कुमार प्रसाद को एसटीएस का एडीजी नियुक्त किया गया है। बीरभूम जिले के एसपी आईपीएस भास्कर मुखर्जी को बारासात पुलिस जिले का एसपी नियुक्त किया गया है। जबकि इस पद पर रहे आईपीएस राज नारायण मुखर्जी को बीरभूम का एसपी नियुक्त किया गया है।
