
कोलकाता, 02 मई । महानगर कोलकाता के टेंगरा इलाके में स्थित एक कागज के गोदाम में मंगलवार दोपहर भयावह आग लग गई। दोपहर 12:45 बजे के करीब लगी इस घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
अग्निशमन विभाग के एक सूत्र ने बताया है कि गोदाम में बड़ी मात्रा में कागज के सामान और अन्य ज्वलनशील चीजों की मौजूदगी की वजह से आग तेजी से फैल गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया है। आग पास की इमारतों में न फैले इसके लिए चारों तरफ से पानी डालकर दोपहर दो बजे के करीब इसे काबू में कर लिया गया है। फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। किस वजह से आग लगी है, फिलहाल यह जांच की जा रही है।
