भुंईया समाज उत्थान समिति की और से बैठक आयोजित

 

रानीगंज। रविवार को रानीगंज के वार्ड संख्या 33 के रानीसार इलाके के एक स्कूल में भुंईया समाज उत्थान समिति की और से एक बैठक का आयोजित किया गया। इस बैठक में समाज के विकास और शैक्षणिक उत्थान को लेकर चर्चा की गई इस बारे में जानकारी देते हुए। भुंईया समाज उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष मन्नू भुंईया ने बताया कि आज की बैठक में भुइयां समाज के शैक्षणिक विकास को लेकर चर्चा हुई उन्होंने कहा कि अन्य समाज में जहां शिक्षा का विस्तार हो रहा है और उन समाजों के लोग कुरीतियों से उभर कर बाहर आ रहे हैं वही भुइयां समाज के लोग आज भी अशिक्षा के अंधकार में डूबे हुए हैं जिस वजह से समाज में कई प्रकार की कुरीतियां घर कर गई हैं और लोगों का विकास नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि शिक्षा अत्यंत आवश्यक है लेकिन यह समाज और इस समाज के युवा शिक्षा की रोशनी से वंचित है आज की बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस समाज के जो भी बुद्धिजीवी वर्ग के लोग हैं वह इस समाज के शैक्षणिक विकास के लिए प्रयास करेंगे।
इस बैठक के दौरान भुंईया समाज उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष मन्नू भुंईया,उपाध्यक्ष अशोक भुईयां,अजय कुमार भुइयां,केदार भुंईया,राजनंदन भूंईया,रवि शंकर,भुंईया महेश भुंईया काशु भुंईया सुरेश भुंईया भोला भुंईया गुड़िया भुंईया मनोज भुंईया अधिवक्ता अरुण भुंईया आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?