बीकानेर ( कविता कंवर राठौड़ ) | सुजानदेसर गाँव में संत मीरा बाई के धोरे पर उनकी 45 वीं पुण्यतिथि पर शब्दों से श्रद्धासुमन अर्पित किए गए । भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें डॉ.कृष्णा आचार्य, राजाराम स्वर्णकार, नेमचंद गहलोत, हास्य कवि बाबू बम चकरी ने शब्दों से खूब तालियाँ बटोरी, वहीं वर्ष 2022 के लिए ओम एक्सप्रेस के नए वर्ष के कलेंडर का लोकार्पण भी किया गया । संस्था द्वारा स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती का सम्मान शोल, माला एवं श्रीफल से किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि वर्षों पूर्व जंगल में सेवा करना आसान काम नही हुआ करता था जबकि एक स्त्री ने समाज सुधार हेतु संत सा जीवन निर्वहन किया और समाज को नई दिशा दी ।उनके सत्कर्मों की वजह से 45 वर्षों बाद भी उन्हें उनके किए कार्यों की वजह से याद किया जा रहा है यह बहुत बड़ी बात है । मीरा बाई धोरा ट्रस्ट अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक मिलन गहलोत ने संत मीरा बाई के व्यक्तित्व-कृतित्व पर विस्तार से बताया । संस्था उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गहलोत ने बताया कि इस उजाड़ जंगल में हरियाली हेतु संस्था द्वारा पौधारोपण करके इसे हरा-भरा बनाया जा रहा है । महासचिव तुलसीराम गहलोत ने कहा कि इसे आने वाले समय में एक पिकनिक स्पॉट की तरह विकसित किया जाएगा ।ट्रस्ट सचिव अशोक कछावा, बंशी कच्छावा, अशोक कुमार सेन, गुरुदयाल गहलोत, हरिकिशन भोपा, एडवोकेट भंवरलाल बडगूजर, पत्रकार ओम दैया, ललिता गहलोत, इन्द्रा कच्छावा ने विचार प्रकट किए । अनुज ने सभी के प्रति आभार माना ।