शिक्षा के क्षेत्र में दो बहनों ने परचम लहराया

 

रानीगंज/ सुप्रसिद्ध समाजसेवी ओमप्रकाश बाजोरिया की दो पोतिया हर्षा एवं प्रगति शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराया है। वही अपने दादाजी के आदर्श पर चलकर समाज सेवा के क्षेत्र में भी अहम योगदान दे रही हैं। हर्षा बाजोरिया कोलकाता जेडी बिरला शैक्षिक संस्थान से इंटीरियर डिजाइनर की शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात रानीगंज के कई बड़े-बड़े प्रतिष्ठान को इंटीरियर डिजाइनर के तहत काफी सजावट की है। उनकी कार्यशैली की सभी प्रशंसा व्यक्त करते हैं। रानीगंज ,दुर्गापुर, आसनसोल एवं अन्य शहरों में कई बड़े-बड़े प्रतिष्ठान का इंटीरियर डेकोरेशन उन के माध्यम से हुआ है। उनकी कार्यशैली की प्रसिद्धि को देखकर कोलकाता के एक बड़ी कंपनी में सप्ताह में 5 दिन काम करने का अवसर मिला है। सप्ताह में 2 दिन अपने दादाजी के साथ रहकर समाज सेवा एवं व्यवसाय के क्षेत्र में अभूतपूर्व भूमिका निभाने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया है कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा आसनसोल के एजी चर्च स्कूल से हुई। 12वीं तक दुर्गापुर के डीएवी स्कूल शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात। कोलकाता के जीडी बिरला स्कूल में शिक्षा ग्रहण की। वही उसकी बहन प्रगति भी कैट परीक्षा की तैयारी कर रही है वह भी अपने दादाजी के साथ विभिन्न सामाजिक कामों में आगे रहती है एवं पिताजी का एवं दादाजी का व्यवसाय को भी आगे बढ़ा रही है। इनके पिता राजीव बाजोरिया ने कहा कि दोनों बेटियां बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रही है समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देना इनका शौक है। ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा कि उनके दोनों पोतिया काफी प्रतिभाशाली है एवं श्री ओमप्रकाश बाजोरिया चेंबर कॉमर्स के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ हनुमान चालीसा संघ के प्रमुख पदाधिकारी एवं बाजोरिया वृद्धाश्रम का निर्माण किए हैं। प्रत्येक महीने करीब 8: जोड़ो वर वधू का सामूहिक विवाह का आयोजन खुद करवाते हैं एवं धूमधाम से शादी का आयोजन किया जाता है इन सभी कार्यों में उनकी दोनों पोतिया बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है इतना ही नहीं उनके सभी व्यवसाय में दोनों पोतिया बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं एवं व्यवसाय को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?