कोलकाता, 13 अप्रैल। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। यह जानकारी एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने गुरुवार अपराह्न दी है। उन्होंने बताया कि आज ही मालदा जिले के इंग्लिश बाजार थाना अंतर्गत राठबाड़ी इलाके में तस्कर के आने की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर दी गई थी। वह जैसे ही पहुंचा, उसे घेरकर धर दबोचा गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 400 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किए गए हैं जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये है। तस्कर की पहचान जियाउल शेख के तौर पर हुई है। वह भी मालदा जिले के ही कालियाचक का रहने वाला है। उसने बताया है कि मादक पदार्थों को यहां तस्करी करने के इरादे से ले आया था। उसे कहां से मिला था और कहां-कहां तस्करी करने वाला था, इस बारे में पूछताछ हो रही है।