बांकुड़ा, 11 अप्रैल । भाजपा नेता और बिष्णुपुर से सांसद सौमित्र खां की ओर से एक पुलिस अधिकारी के परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सौमित्र खां बांकुड़ा के सोनामुखी थाना क्षेत्र के माणिकबाजार में एक विरोध कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने यह विरोध प्रदर्शन किया। उस कार्यक्रम में सौमित्र माइक्रोफोन के साथ उग्र भाषण देते नजर आये। उन्होंने स्थानीय थाने के आईसी पर वित्तीय भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आईसी ने इलाके की मां बहनों के पैसे का गबन किया है। सौमित्र खां ने इसके लिए आईसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय में पीड़ितों के पक्ष में मामला दायर करने का वादा किया। उन्होंने संबंधित बैंक अधिकारी की नौकरी तक लेने की धमकी भी दी।
इन सबके बीच अचानक सौमित्र खां ने स्थानीय थाने के आईसी पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि वे आईसी के घर के छोटे-छोटे बच्चों की देखभाल करेंगे। यहां तक कि सांसद ने पुलिस अधिकारी के घर की मां बहनों के बारे में भी भद्दे कमेंट्स किए।
इस बारे में पूछे जाने पर स्थानीय तृणमूल युवा नेता सुब्रत दत्ता ने सौमित्र खां को संयम बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सौमित्र ने थाने के आईसी के विषय में जो कहा है, उसके आधार पर प्रशासन कार्रवाई करेगा, लेकिन जिस तरह से एक सांसद ने एक राजनीतिक कार्यक्रम के मंच से एक पुलिस अधिकारी के घर की महिलाओं के बारे में भद्दी टिप्पणी की है, उसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। सुब्रत ने आगे कहा कि सौमित्र को इन मामलों में खुद को संयमित रखना चाहिए, अपने मुंह पर लगाम लगानी चाहिए। नहीं तो एक दिन वह इस तरह के कमेंट्स के लिए मुसीबत में पड़ जायेंगे।