उत्तर बंगाल में पहली वॉल्वो स्लीपर बस सेवा का सीएम ने किया उद्घाटन

कूचबिहार, 16 जनवरी । यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तरबंग राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) अब वॉल्वो स्लीपर बस सेवा शुरू की है। इससे पहले बैठने वाली छह वोल्वो बसें पहले ही चालू की जा चुकी हैं। अब वॉल्वो स्लीपर बसों की शुरुआत हुई है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को सिलीगुड़ी से वर्चुअल माध्यम से छह वोल्वो स्लीपर और सीएनजी बसों का उद्घाटन की। उन्होंने बताया कि निगम के परिवहन क्षेत्र में इस तरह की स्लीपर सेवा पहली बार शुरू हो रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये वॉल्वो स्लीपर बसें कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों से संचालित होंगी। हालांकि, फिलहाल बसों के रूट, समय-सारिणी और किराए को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी से इन बसों का वर्चुअल उद्घाटन किया। उस समय जिला प्रशासन के अधिकारी और हम सभी कूचबिहार बस टर्मिनस में मौजूद थे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पहले की तरह इस बार भी नई बस सेवाओं की शुरुआत में यात्रियों को कुछ दिनों तक किराए में छूट दी जा सकती है।

वर्तमान में एनबीएसटीसी के पास लगभग 700 बसें हैं, जिनमें से रोजाना औसतन 550 से 600 बसें सड़कों पर चलती हैं। सेवा में सुधार के लिए निगम पहले ही 30 सीएनजी बसें खरीद चुका है और बहुत जल्द 60 नई बसें और शामिल होने वाली है।
हालांकि, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी से दीघा जाने वाली वॉल्वो बसों में यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने के कारण फिलहाल उन्हें सिलीगुड़ी से कोलकाता होते हुए दीघा रूट पर चलाया जा रहा है। ऐसे में नई स्लीपर बसों को लेकर यात्रियों की संख्या को लेकर कुछ आशंका बनी हुई है।

इसके बावजूद निगम के लिए राहत की खबर यह है कि बीते दिसंबर महीने में एनबीएसटीसी का ट्रैफिक रेवेन्यू 16 करोड़ 39 लाख रुपये तक पहुंच गया, जो निगम के इतिहास में दूसरा सबसे अधिक राजस्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *