कोलकाता, 11 अप्रैल । केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के अस्पतालों को वास्तविक स्थिति जानने के लिए ”मॉक ड्रिल” कराने का निर्देश दिया है। उस आदेश के अनुपालन में मंगलवार सुबह राज्य के कम से कम 31 अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराई गई। इस सूची में कोलकाता का एमआर बांगुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शंभुनाथ पंडित अस्पताल और बेलेघाटा आईडी अस्पताल शामिल हैं।
सुबह एमआर बांगुर अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अस्पताल में सुपर शिशिर नस्कर व स्वास्थ्य अधिकारी मुक्तिसाधन माइती मौजूद रहे। इस दिन कोविड से लड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले चिकित्सा उपकरणों का भी परीक्षण किया गया। डॉ. शिशिर नस्कर ने कहा कि हम 40 सीसीयू बेड, 10 आपातकालीन विभाग के बेड और अन्य 40 सामान्य विभाग के बेड कोविड के लिए तैयार रख रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य भवन से कई महंगे उपकरण कोविड से निपटने के लिए दिए गए थे, उन्हें भी तैयार रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि महामारी फैलने के दौरान एमआर बांगुर राज्य के कोविड अस्पतालों में से एक था लेकिन, अब कोरोना काफी हद तक काबू में है। हालांकि, अगर वायरस फिर से फैलता है तो तब क्या होगा? क्या अस्पताल में उस स्थिति से निपटने की क्षमता है? इसके जवाब में स्वास्थ्य अधिकारी मुक्तिसाधन माइती ने कहा कि हम तैयार हैं। अगर पहले वाली स्थिति फिर से होती है, हालांकि संभावना बहुत कम है, हम अभी भी प्रबंधन कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि संबंधित 40 बिस्तरों का उपयोग कैसे किया जाएगा।