
सुति, 11 अप्रैल । मुर्शिदाबाद जिले के सुती थाना अंतर्गत बहगलपुर गांव में मंगलवार दोपहर भयावह आग में करीब 20 घर जल कर राख हो गये।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति के किचन में आग की लपटें देखी गई। देखते ही देखते हवा के झोंके से आग तेजी से पूरे गांव में फैलने लगी। ग्रामीणों ने तालाबों और नलों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से पूरे गांव में फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर सुती थाने से भारी पुलिस बल इलाके में गया। दमकल विभाग भी मौके पर पहुंचा। एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस गांव में कुछ महीने पहले आग लगने की भयावह घटना हुई थी। उस दौरान कई घर तबाह हो गए थे। कई मवेशी झुलस कर मर गए। हालांकि मंगलवार को लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक घर में खाना बनाने के दौरान चिंगारी से जूट के डंडों के ढेर में आग लग गई।