बाराबनी। आसनसोल के बाराबनी में सड़क हादसे में दो भाजपा नेताओं की मौत की घटना से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई. मालूम हो कि मृतक भाजपा के दोनों नेता मंडल अध्यक्ष व सचिव थे। घटना बाराबनी थाने के गौरांडी से आसनसोल जाने वाली सड़क के अामडीहा मोड़ इलाके की है,हालांकि इस घटना को लेकर आसनसोल जिला नेतृत्व ने दोनो भाजपा नेताओं की सड़क दुर्घटना में मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे भाजपा नेताओं की मौत को एक रहस्यमय दुर्घटना मानते हैं,आसनसोल जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप डे और राज्य के नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने सवाल किया है कि क्या इस हादसे के पीछे कोई और वजह है,वही इस हादसे के बाद ट्रक मौके से भागने में सफल रहा। मृतक दोनो बीजेपी नेताओं के नाम बबलू सिंह और महेंद्र सिंह हैं.वे दासक्यारी के रहने वाले हैं दोनों बाइक से गौरांडी से आसनसोल की ओर जा रहे थे तभी बाराबनी थाना क्षेत्र के अामडीहा मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप से तेल भरने के दौरान एक बड़ी लॉरी ने आकर टक्कर मार दी बबलू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और घायल महेंद्र सिंह को पुलिस आसनसोल के एक निजी अस्पताल में ले गई जहां कुछ देर इलाज के बाद उसकी भी मौत हो गई.इस घटना से पुरे बाराबनी क्षेत्र में शोक छाया है।