कूचबिहार, 8 अप्रैल । बाइसन के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। घटना शनिवार की सुबह हरिभांगा ग्राम पंचायत इलाके में घटी है। मृतक का नाम वीरेन बर्मन बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, इलाके ने लोगों को सुबह खेत में दो बाइसन को देखा। बाद में अचानक एक बाइसन घर के पास बांस झार के सामने खड़े वीरेन बर्मन पर पीछे से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायल वीरेन बर्मन को कूचबिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने वीरेन बर्मन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इलाके में बाइसन के हमले में चार लोग घायल हो गए।
हालांकि ये दोनों बाइसन कहां से इलाके में आये इसका अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस व वन विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और बाइसन को काबू करने के प्रयास में जृटे हैं।