दरअसल हर साल की तरह इस बार भी रामनवमी के मौके पर हावड़ा के शिवपुर इलाके में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पर अचानक से कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में परिवर्तित हो गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई। इसके बाद कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और फिर उसे आग के हवाले कर दिया गया। कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करने लगी। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है हालांकि पत्थरबाजी और आगजनी की वजह से अभी-अभी हावड़ा के शिवपुर इलाके में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है।
रामनवमी के जुलूस पर हुआ पथराव, हावड़ा में फैला तनाव,पुलिस बल तैनात
हावड़ा । आज देश भर में बड़े धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है। जगह-जगह लोगों ने इस मौके पर शोभायात्रा निकाला। लेकिन इस पावन अवसर पर कुछ असामाजिक तत्वों की हरकतों की वजह से हावड़ा जिला में अचानक तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है।
