कोलकाता, 30 मार्च । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरना में शामिल होने के लिए पार्टी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष व्हील चेयर पर रेड रोड पहुंचे। कुणाल घोष को देखने के बाद ममता बनर्जी मंच से नीचे उतर गईं। उन्होंने कुणाल से बात की। थोड़ी देर बाद व्हीलचेयर पर कुणाल को लेकर पेड़ की छांव में चली गई। एक घंटे रुकने के बाद कुणाल घोष कार में सवार होकर वहां से निकल गए।
कोलकाता बुधवार को राज्य की राजनीति का केंद्र बन गया। एक और जहां रेड रोड पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र के खिलाफ धरने पर बैठे तो वहीं दूसरी तरफ शहीद मीनार में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सभा की। सामान्य तौर पर, कुणाल को दोनों में होना चाहिए था, लेकिन वह उनमें से किसी में भी नजर नहीं आए। दोनों जगहों पर बुधवार को काफी भीड़ थी। तभी कुणाल घोष गुरुवार को ममता बनर्जी से मिलने धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पार्टी के ऐसे दो बड़े कार्यक्रम, लेकिन डॉक्टर के कहने पर मुझे घर पर ही रहना पड़ रहा है। बुधवार को भीड़ के कारण नहीं जा सका। मुझे ऐसा लगा कि पार्टी के सर्वकालिक नेता, प्रदेश के मुख्यमंत्री धरने पर बैठे हैं तो एक बार जरूर जाना चाहिए। इसलिए मैं सुबह उनसे मिलने चला गया।
कुणाल ने आगे कहा कि मैं इस बात से अभिभूत हूं कि मेरे आने की जानकारी के बाद ममता बनर्जी खुद आईं। उन्होंने मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछा। मैं पास के एक पेड़ की छांव में जाकर बैठ गया। कुणाल वहां एक घंटे तक रहे। उस वक्त ममता ने कुणाल को छाता लेने का भी आदेश दिया था। इस पर कुणाल ने कहा कि दीदी हर समय सबका ख्याल रखती हैं। आज भी मेरे बीमार होने के कारण मुझे छाता लेने के लिये बोलीं