मुर्शिदाबाद, 18 मार्च । भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध को रोकना हो या फिर जरूरतमंदों की सहायता करना हो, बीएसएफ सदैव तत्पर रहती है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के शिकारपुर सीमा चौकी इलाके में बीएसएफ के जवानों ने समय रहते अस्पताल पहुंचाकर प्रसव पीड़ित महिला की मदद की। शनिवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत-बांग्लादेश सीमा के निकटवर्ती गांव धकोला की अर्पिता मंडल को शुक्रवार रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई। गांव में यातायात साधन के अभाव के कारण महिला के परिजनों ने बीएसएफ से मदद मांगी। सीमा चौकी शिकारपुर के कंपनी कमांडर ने समय ना गंवाते हुए बीएसएफ एंबुलेंस को नर्सिंग सहायक के साथ महिला के घर भेजा। वहां से महिला को करीमपुर अस्पताल ले गए। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। समय रहते मिली मदद के लिए महिला के परिवार बीएसएफ का आभार जताया।