सिलीगुड़ी, 18 मार्च । सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य का बैग ट्रेन से चोरी होने का मामला शनिवार को सामने आया है।
बताया जा रहा है कि कोलकाता जाते समय अशोक भट्टाचार्य का बैग दार्जिलिंग मेल में चोरी हो गया है। अशोक भट्टाचार्य ने सियालदह जीआरपी में जिसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अशोक भट्टाचार्य शुक्रवार रात को सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग मेल से कोलकाता के लिए निकले थे। वह एसी कोच में थे। आज सुबह जब वह सियालदह में उतरे तो देखा कि उनका बैग गायब है। उस बैग में रुपया, मोबाइल सहित कई अहम कागजात था। जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में सियालदह जीआरपी में सुबह शिकायत दर्ज करवाया। जीआरपी ने दर्ज शिकायत के बाद जांच शुरू कर दिया है