रानीगंज(संवाददाता) : चार्टर्ड अकाउंटेंट सेंट्रल काउंसिल के लिए मतदान में रंजीत अग्रवाल विजय हुए। रानीगंज चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्था के सदस्यों ने भारी खुशी व्यक्त की है। रानीगंज चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्था के राजकुमार गढ़वाला ने कहा कि रंजीत अग्रवाल जी का रानीगंज शहर से काफी नजदीक रिश्ता रहा है रानीगंज के चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों का उन्होंने हमेशा सहयोग किया है एवं रानीगंज शाखा की स्थापना उन्हीं की देन है। रंजीत अग्रवाल ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट संगठन भारत की बहुत बड़ी संस्था है एवं व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों का व्यवसाय सुचारू रूप से चलाने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि भारत स्तर के चुनाव सेंट्रल काउंसिल के लिए जो मतदान हुआ है पूरे भारतवर्ष के चार्टर्ड अकाउंटेंट ने इस्टर्न रिजन से भारी संख्या में वोट मुझे देकर मेरा सहयोग किया है मेरा प्रयास रहेगा कि भारत के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों के लिए सरकार से सरलीकरण एवं अन्य कई सुविधाएं की मांग की जाएगी। रानीगंज चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्था के वरिष्ठ सदस्य ललित अग्रवाल ने कहा कि रंजीत अग्रवाल पिछले 6 वर्षों में सेंट्रल काउंसिल में मुख्य पदाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं एवं टैक्स ऑडिट, क्वालिटी रिव्यू बोर्ड, एथिकल स्टैंडर्ड बोर्ड ,प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमिटी ,कमिटी ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटिंग और कैपिटल मार्केट एंड इन्वेस्टर प्रोटक्शन कमिटी के चेयरमैन रह चुके हैं। हमें गर्व है कि इतनी कम उम्र में रंजीत अग्रवाल की उपलब्धि एवं उनकी लोकप्रियता रही है। पूरे भारतवर्ष में 3 लाख 27 हजार 81 चार्टर्ड अकाउंटेंट हमारे संगठन के सदस्य है। रंजीत अग्रवाल ने वर्ष 2017 में एफआरडीआई बिल के लिए ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी में अध्यक्षता भी की है।