कुल्टी(आकाश शर्मा) । ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ एससी एसटी ऑर्गनाइजेशन द्वारा नियामतपुर में आईनी सचेतना शिविर का आयोजन किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ एससी एसटी ऑर्गेनाइजेशन पश्चिम बर्दवान जिला की ओर से गुरुवार को नियामतपुर के सालकनाली मे आईनी सचेतना शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला जज कम लीगल सेल के सेक्रेटरी अमिताभ दास एडवोकेट तपन बनर्जी सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे । शिविर आरंभ करने के पूर्व सभी अतिथियों एवं अन्य लोगों ने आदिवासी महापुरुष सिद्धू और कान्हु की आदम कद प्रतिमा को माला पहनाकर पुष्प अर्पित किया । इसके पश्चात बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आयोजक कमेटी की ओर से जिला के जज तथा अन्य अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित करते हुए मंच पर बैठाया गया । इसके पश्चात शिविर के माध्यम से एसी एसटी तथा आदिवासी समाज से जुड़े लोगों को बिना किसी खर्च के कानूनी सहायता तथा उनके रक्षा हेतु कानूनों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित संबंधित समुदाय के कई महिला एवं पुरुषों ने अपने अपने समस्याओं को क्रमबद्ध तरीके से मंचासीन अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया । जिसे सुनने के बाद जिला जज ने इन समस्याओं के निदान के उपायों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के पश्चात समाज के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अतिथियों ने फुटबॉल व पूरे टीम को ड्रेस प्रदान कर सम्मानित किया । इस दौरान दास ने कहा कि यदि किसी भी छात्र या खिलाड़ी को कोई परेशानी हो तो वह मेरे नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते हैं ।उनके समस्याओं के समाधान के लिए हर तरह के यथासंभव प्रयास किया जाएगा । कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ एसटी एससी ऑर्गेनाइजेशन के सहायक सह सचिव गणेश बाउरी पश्चिम बर्दवान जिला सचिव अंतू टुडू के अलावे रमेश टूडू विशाल पासवान अभिषेक साव वैद्यनाथ हेंब्रम की भूमिका सराहनीय रहा ।