रानीगंज। रानीगंज माहुरी वैश्य मंडल के तत्वधान में सिद्धीदाता मां मथुरासिनी के 17 वां वार्षिकोत्सव का आयोजन ईस्ट कॉलेज पड़ा स्थित संस्था परिसर में हुआ। इस अवसर पर भजन संध्या एवं माता का जागरण का भव्य आयोजन हुआ। माता का भव्य अखंड सिंगार, पूजा, ज्योत मैं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। धनबाद से आए भजन गायक अमित शर्मा, आसनसोल की भजन गायिका शर्मिष्ठा बनर्जी ,गायक संजय कुमार माथुर एवं जयप्रकाश बर्मन द्वारा मां मथुरासनी देवी पर आधारित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालु थिरकने लगे। मंडल के अध्यक्ष राम प्रसाद गुप्ता , वरिष्ठ पदाधिकारी दिनेश प्रसाद गुप्ता राजू एवं राजेश गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंडल के अध्यक्ष रामप्रसाद गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से माहुरी वैश्य मंडल के पदाधिकारी उपस्थित हुए हैं एवं कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए माहुरी महिला समिति एवं माहुरी नवयुवक समिति का गठन समाज सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए किया गया है। संस्था के पदाधिकारी दिनेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मां मथुरासनी देवी हमारे समाज की कुलदेवी है हम अपनी मां को जागृत मानते हैं हमारे समाज के लोगों के विकास एवं समृद्धि में मां का आशीर्वाद हमेशा रहता है। मां दुर्गा के नवम रूप मां सिद्धिदात्री को माहुरी समाज के लोग मां मथुरासनी के रूप में मनाते हैं । महिला समाज की प्रमुख कविता गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज की महिलाएं भी समाज कल्याण के योगदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। समाज की तरफ से भोला शंकर प्रसाद, सुबोध गुप्ता, मोहन गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, साकेत गुप्ता, अंकित भदानी, मोहन भदानी, कमलेश गुप्ता, अनिकेत गुप्ता, अंकित गुप्ता, अंशु गुप्ता, निशू गुप्ता, जैकी भदानी , उमेश गुप्ता ,अर्चना गुप्ता, अंजलि भदानी, भावना गुप्ता, अनीता भदानी, नम्रता गुप्ता, अभिनव गुप्ता, अमित गुप्ता, रीता गुप्ता , पूजा गुप्ता, गणेश गुप्ता , रितेश गुप्ता, विवेक गुप्ता की भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहीं।