रानीगंज। कांकसा थाना स्थित वेस्ट बंगाल सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक में रास्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह मंगलवार को किया गया ! जिसमें श्रमिको के साथ साथ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कारखाना इकाई प्रमुख महिंदर सिंह राठौर ,एच आर प्रमुख,राजीव दत्ता, पुष्पेंद्र सिंह,एवं अन्य सभी विभागो के अधिकारीगण ! कार्यक्रम के आरम्भ में इकाई प्रमुख ने सुरक्षा ध्वज फैलाया और राष्ट्रीय गान “जनगण मन प्रस्तुत किया गया !..उपरांत सुरक्षा शपथ ली गई ! कार्यक्रम के दौरान ईकाई प्रमुख ने अपने भाषण में कहा कि सुरक्षा के प्रति हमें हर पल सजग रहना चाहिए उन्होंने सेफ्टी डे के बारे मेंसुरक्षा सप्ताह में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया ! और शून्य नुकसान की बात की ! और सभी को सुरक्षित रहते हुए काम करने की सलाह दी! और कहाँ की सैफ्टी को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाये !
अल्ट्राटेक अधिकरीयो की तरफ से “पुष्पा झुकेगा नही’ थीम पर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने बाला नाटक प्रस्तुत किया ! जो काफी सराहा गया !
सुरक्षा विभाग के प्रमुख देवरूप भौमिक एवं उनके सहयोगीयो ने इस समूचे कार्यक्रम में पूरे सप्ताह व्यापी सुरक्षा के प्रति कामगारों एवं प्रबंधन के अधिकारियों के साथ भिन्न भिन्न कार्यकर्मो जरीये उन्हें जागरूक करने में काफी मस्कत की !.अंत मे सभी प्रतियोगियों एवं प्रबंधन को सुरक्षा के कार्यकर्मों में हिस्सा लेने पर पुरस्कार भी दिए गए ! कार्यक्रम का संचालन मैकेनिकल विभाग के कर्मचारी हरजीत सिंह आस्सी ने किया !.समापन भाषण राजीव दत्ता ने दिया !