कोलकाता, 10 मार्च। राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में तृणमूल नेता शांतनु बनर्जी से शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रहा है। केंद्रीय एजेंसी के समन के मुताबिक वह दोपहर के समय सीजीओ कंपलेक्स स्थित ईडी के क्षेत्रीय मुख्यालय में पहुंचे थे। ईडी के एक सूत्र ने बताया है कि हुगली स्थित शांतनु के घर पर छापेमारी के दौरान 300 उम्मीदवारों की सूची बरामद की गई थी। उस सूची में से नौकरी मिले हुए लोगों की सूची का मिलान करने पर पता चला है कि इनमें से सात लोगों को शिक्षक की नियुक्ति मिली है। संदेह है कि इन सभी 300 उम्मीदवारों से शांतनु ने पैसे की वसूली की है। इनसे कितनेी राशि ली गई, किसको दिए गए, कहां-कहां ट्रांसफर किए गए, इस बारे में पूछताछ हो रही है।
दावा है कि पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के पास ये रुपये पहुंचाए गए। केंद्रीय एजेंसी यह भी पूछ रही है कि शांतनु के लोगों को नौकरी किसने लगवाई और ऐसे और कितने लोग हैं जिन्हें गैरकानूनी तरीके से उनके जरिए नियुक्ति मिली है। दावा है कि 300 लोगों में से और अधिक लोगों को नौकरी मिली होगी। उस बारे में भी उनसे पूछताछ हो रही है।
उल्लेखनीय है कि जनवरी महीने में शांतनु के घर ईडी ने छापेमारी की थी। वहां से 300 उम्मीदवारों की सूची मिली थी और कई इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस संबंध में उनसे पहले भी पूछताछ हुई है और शुक्रवार को एक बार फिर हो रही है। शांतनु के साथ कुंतल के भी फ्लैट में एक ही दिन छापेमारी हुई थी। कुंतल फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार है और दावा है कि दोनों एक दूसरे से जुड़े रहे हैं।
