उत्तर 24 परगना, 06 मार्च । उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बीएसएफ के 158वीं वाहिनी के जवानों ने तालाब की गहन तलाशी के दौरान 40 सोने के बिस्कुट बरामद किये। जब्त किए गए सोने के बिस्कुटों का वजन लगभग 4.600 किलोग्राम है और जिसकी भारतीय बाजार में अनुमानित कीमत 2.57 करोड़ रूपये है।
सोमवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले एक तस्कर तालाब के रास्ते तस्करी का प्रयास कर रहा था। ड्यूटी पर तैनात जवानों को देखकर तस्कर पानी के तालाब में कूद गया। तस्कर को पानी से निकला गया और उसकी तलाशी ली गई लेकिन उसके पास से कुछ नहीं मिला, इलाके की घेराबंदी करके गहन तलाशी अभियान चलाया गया। इलाका पानी से भरा होने के कारण जवानों को उस समय वहां से कुछ भी हासिल नहीं हुआ अतः तस्कर को जाने दिया गया।
कुछ दिन पहले पुख्ता खबर मिली की तस्कर होली खेलने के बहाने तालाब में घुसकर सोने की छिपाई गई खेप को निकालने की कोशिश करेंगे। ऐसे में एक सर्चिंग टीम गठित की गई। आधुनिक गैजेटों से लैस टीम आज सुबह उक्त स्थान पर पहुंची। इस सर्चिंग टीम ने एफतीन लैंड माइन डिटेक्टर और मेटल डिटेक्टर से पूरे इलाके की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मौके से 40 सोने के बिस्कुट बरामद हुए। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।