कोलकाता, 06 मार्च । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद से आसनसोल सेंट्रल जेल में बंद बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल को कोर्ट के आदेशानुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारी मंगलवार को दिल्ली ले जायेंगे। मंगलवार को पश्चिम बंगाल का बंगाली समुदाय होली खेलेगा पूरे देश के मुकाबले राज्य में एक दिन पहले होली खेली जाती है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने गत शनिवार को ही अणुव्रत मंडल को दिल्ली ले जाने की अनुमति दी को दे दी थी लेकिन जिला पुलिस और जेल प्रबंधन ने एक-दूसरे पर जिम्मेदारियां मढ़ कर शनिवार और रविवार दोनों दिन मंडल को जेल से निकलने ही नहीं दिया। उसके बाद सोमवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई कोर्ट ने अपने निर्देश में स्पष्ट कर दिया कि मंडल को आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट की टीम जेल से लेकर कोलकाता तक सुरक्षा प्रदान करेगी वहां महानगर में किसी केंद्रीय अस्पताल में उनकी चिकित्सकीय जांच कराने के बाद दिल्ली ले जाएगी।
ईडी सूत्रों ने बताया है कि जेल प्रबंधन ने उन्हें सोमवार शाम बताया है कि मंगलवार सुबह छह बजे के करीब अणुव्रत मंडल को जेल से निकाला जाएगा। वहां से आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट की टीम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी जिसके बाद उन्हें कोलकाता के लिए रवाना कर दिया जाएगा। ईडी अधिकारी सुबह 11 बजे जोका के ईएसआई अस्पताल में उनकी चिकित्सकीय जांच कराएंगे जिसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।