कोलकाता, 06 मार्च । महानगर कोलकाता में उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। आगामी 18 मार्च से पार्टी की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इस साल के अंत तक तीन हिंदी भाषी राज्यों में विधानसभा के चुनाव होना हैं जबकि अगले साल लोकसभा का चुनाव है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 सालों के अंतराल के बाद कोलकाता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव ने इसके पहले कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया था।
नंदा ने बताया कि अखिलेश यादव आगामी 17 मार्च को कोलकाता आ जाएंगे और 18 तथा 19 मार्च को दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इस साल के आखिर में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर यह बैठक बेहद खास मानी जा रही है। अखिलेश यादव ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर सकते हैं जिसमें इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावो के साथ ही अगले साल लोकसभा चुनाव की रणनीति भी बनेगी