कोलकाता : नए साल की शुरुआत से पहले पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण में तेजी आ गई है जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार रात जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 32 हजार 16 लोगों के सैंपल जा चुके हैं जिनमें से 752 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक कुल 16 लाख 31 हजार 817 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 16 लाख चार हजार 627 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 721 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हजार 733 पर जा पहुंची है। एक्टिव मरीजों की संख्या में भी 24 की बढ़ोतरी हुई है जिससे अस्पतालों में इलाज रत मरीजों की संख्या बढ़कर सात हजार 457 हो गई है। अब तक कुल दो करोड़ 12 लाख 73 हजार 786 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं।