कोलकाता : कलकत्ता व्यवसायी मजदूर संस्था द्वारा वार्ड 25 के नवनिर्वाचित पार्षद राजेश सिन्हा का सम्मान अंगवस्त्र व माला पहनाकर किया गया और जीत की बधाई दी गई।इस मौके पर शम्भू सिंह,हाजी दाउद, मोहम्मद वाशिम, अभिषेक आसोपा,इजराउल इजराइल हक ओमप्रकाश पलोड अनुज यादव गुलाम सरवर,रामचंद्र राय,शिवकुमार साव,रामेश्वर साव सहित संस्था के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति थे। सभी सदस्यों ने संस्था के अध्यक्ष नवनिर्वाचित पार्षद वार्ड 25 राजेश सिन्हा को जीत की बधाई दी एवं मिठाइयां बांटी गई।
संस्था के अध्यक्ष वह वार्ड 25 के नवनिर्वाचित पार्षद राजेश सिन्हा ने कहा यह जीत वार्ड की जनता और कार्यकर्ताओं की है। मैं इस वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित करूंगा। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के महासचिव राजेंद्र जोशी ने किया