कोलकाता । कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों ने मंगलवार को प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को हार की वजह बताई है। कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित पार्टी के दफ्तर में केएमसी उम्मीदवारों के साथ केंद्रीय प्रभारी अमित मालवीय और राज्य के सांगठनिक महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती ने बैठक की। हार के कारणों के विश्लेषण को लेकर हुई इस बैठक में उम्मीदवारों ने साफ-साफ बताया कि कोलकाता में पार्टी की सांगठनिक दुर्बलता के कारण हार हुई है। उम्मीदवारों ने कहा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद राज्य नेतृत्व से बहुत अधिक मदद नहीं मिली। तृणमूल कांग्रेस के लोग हिंसा का तांडव करते रहे लेकिन केंद्रीय नेतृत्व का समर्थन नहीं होने की वजह से जमीनी स्तर के कार्यकर्ता उसका विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग और पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिली। अमित मालवीय ने कहा कि भाजपा अनुशासित और संगठित पार्टी है। राज्य के बाकी नगर पालिकाओं के चुनाव में असहज स्थिति ना बने इसके लिए गलतियों को सुधारा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले भी चाय पर चर्चा के दौरान प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया था कि कोलकाता में पार्टी सांगठनिक तौर पर कमजोर है जिसकी वजह से हार हुई है। एक दिन पहले पार्टी के राष्ट्रीय संगठन के महासचिव बीएल संतोष भी कोलकाता में थे और सांगठनिक बैठक के दौरान उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने की हिदायत दी है।