बीरभूम, 27 फरवरी। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विशेष कार्यक्रम दीदी का सुरक्षा कवच के तहत बीरभूम जिला के मोहम्मदबाजार पहुंची सांसद शताब्दी राय को एक बार फिर से ग्रामीणों के असंतोष का सामना करना पड़ा है। सोमवार को जैसे ही सांसद शताब्दी राय अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची तो गुस्साये ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। वहां महिलाओं ने सांसद से गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हमें राज्य सरकार कि किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। गांव में लोगों के घरों में शौचालय नहीं है। आवास योजना के तहत घर नहीं मिल रहे हैं। यहां तक कि उन्हें विधवा भत्ता व वृद्धावस्था भत्ता से भी वंचित किया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद सांसद शताब्दी राय ने कहा कि जिला विकास बैठक में 99 फीसदी शौचालय निर्माण की रिपोर्ट है। फिर भी यहां शौचालय क्यों नहीं बनाए गए इसकी जांच की जाएगी। दूसरी ओर, सिउड़ी के आलुंदा ग्राम पंचायत के जुनिदपुर गांव में तृणमूल कार्यकर्ताओं के एक धड़े ने विधायक विकास राय चौधरी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि पंचायत प्रधान ने स्थानीय खेल के मैदान को बेच दिया है और आवास योजना में मकान बनाने के लिए कट मनी ली गई है।