कोलकाता ; गृह एवं युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के ऊपर कुचबिहार के दिनहटा इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जाने के दौरान उनके काफिले पर हुए हमले के विरोध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के निर्देशानुसार जिलों के सभी पुलिस थानों का घेराव किया गया
इसी क्रम में उत्तर कोलकाता के जिला अध्यक्ष तमघ्नों घोष,पार्षद मीना देवी पुरोहित,किशन झंवर जिला उपाध्यक्ष राजीव सिन्हा के नेतृत्व में बड़ाबाजार थाना,पोस्ता थाना और जोड़ासाँको थाने का घेराव किया गया और थाना प्रभारीयों को ज्ञापन भी सौंपा गया!
ज्ञापन में जनहित में जनता और विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की मांग की गई!
इसमें मुख्य रूप से अनिल खरवार धर्मेंद्र शाह,सुनील हर्ष,रंजीत ठाकुर अकाश मिश्रा,राजेश तिवारी,राजेश शाह और सैकड भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस घेराव में शामिल हूए!