कोलकाता, 23 फरवरी । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी अस्पतालों में मौजूद दलाल तंत्र के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया। इस सिलसिले में एनआरएस और एसएसकेएम अस्पताल से कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने गुरुवार सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले बुधवार को एनआरएस अस्पताल परिसर में ऐसे दलालों के खिलाफ अभियान चलाया गया जो यहां आने वाले मरीजों को जल्द इलाज उपलब्ध कराने के नाम पर रुपये ऐंठते थे। इनकी पहचान प्रयाग शाह (52), पंकज पांडे (30) और पवित्र मुखर्जी (52) के तौर पर हुई है।
इसी तरह से एसएसकेएम अस्पताल में अभियान चलाया गया, जहां से उत्तम दास और मनोज मल्लिक को पकड़ा गया। इन सभी से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
सरकारी अस्पतालों में दलाल तंत्र लंबे समय से सक्रिय है, जो गरीब मरीजों को विभिन्न सेवाएं दिलवाने का झांसा देकर रुपये ऐंठता है। जबकि अस्पतालों में लगभग सारी सेवाएं मुफ्त हैं।
मुरलीधर ने बताया कि लंबे समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद कोलकाता पुलिस की गुंडा दमन शाखा (एआरएस) ने यह अभियान चलाया। इन सभी को आज गुरुवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश कर हिरासत में लिया जाएगा।