रानीगंज/ चुनाव जीतकर निर्वाचित हुए सरदार अमरजीत सिंह रामबंधु तालाब स्थित गुरुनानक नगर में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ करीब 580 वोटरों ने वोट डाले थे अमरजीत सिंह को करीब 246 वोटों के अंतर से चुनाव जीतकर अध्यक्ष चुने गए। चुनाव जीतने के बाद संगत के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेका एवं अरदास की । विभिन्न गुरुद्वारा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह को बधाइयां दी है। उन्होंने सिख संगत के प्रति आभार प्रकट किया एवं कहा कि पहले की तरह ही गुरु घर के लिए अपना तन, मन ,धन से गुरु घर का विकास करूंगा एवं गुरु घर की सेवा में हमेशा प्रयासरत रहूंगा। चुनाव अधिकारी अनिल सिंह गंभीर ने बताया कि कुल 777 वोट थे अमरजीत सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी राजेंद्र सिंह बग्गा को पराजित करके पुनः अध्यक्ष पद के लिए चुने गए हैं।