आसनसोल(संवाददाता):मैथान एलायंज लिमिटेड द्वारा स्पॉन्सर खिलाडियों के कोच विजय हुड्डा ने मैथान एलायंज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला बधाई दी। उन्होंने कहा कि रोहतक में चल रहे खेलो इंडिया सीनियर महिला मुक्केबाजी में मैथान एलायंज द्वारा स्पॉन्सर मोनिका और भारती ने सिल्वर मेडल जीते हैं दोनों बॉक्सर ने अपने मुकाबले में बेहद उम्दा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसका श्रेय सुभाष अग्रवाला को दिया है जो लगातार दो वर्षों से दोनों बक्सर की आर्थिक मदद करते आ रहे हैं यह बच्चे इससे पहले अपने खाने-पीने की डाइट का इंतजाम नहीं कर पाते थे। लेकिन सुभाष अग्रवाला ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए दोनों बच्चों को गोद लिया हुआ है बॉक्सिंग कोच विजय हुड्डा सुभाष अग्रवाला का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारी 6 बॉक्सर को गोद लिया हुआ है 6 बक्सरो ने इंटरनेशनल स्तर पर सुभाष अग्रवाला और मैथान एलायंज लिमिटेड का नाम रोशन किया है।किया। सुभाष अग्रवाला ने स्पॉन्सर दोनों खिलाडियों के द्वारा सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी और ईश्वर से खिलाडियों के उज्वल भविष्य की कामना की।