हुगली. बांसबेड़िया नगरपालिका के त्रिवेणी में स्थित सप्तऋषि घाट पर तीन दिवसीय शाही स्नान और पूजन का कार्यक्रम रविवार से शुभारंभ हुआ. पहला दिन गंगा आरती से हुआ. शाही स्नान आगामी14/2/23 तक चलेगा. गंगा, सरस्वती और कुंती नदी के संगम पर कुंभ मेला का आयोजन किया गया है. कई राज्यों से ऋषिमुनि, साधु संत सहित पुण्यार्थी आयें है.702 साल पुरानी मेला का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन को लेकर शनिवार को महामंडेलश्वर परमहंस परमात्मानंदजी महाराज के उपस्थिति में कुंभ मेले के आयोजकों के साथ बैठक हुई, विभिन्न विषयों और समस्याओं पर चर्चा हुई. और यह बताया गया कि तकरीबन 700 साल पहले अन्य समुदाय के राजाओं के अत्याचारों के कारण त्रिवेणी की पावन भूमि पर ऋषिमुनी सहित साधु संतो ने आना बंद कर दिया था और कुंभ का आयोजन बंद हो गया. पिछले साल से मेले का आयोजन फिर से शुरु किया गया है. हलांकि इस महाआयोजन पर पहला दिन राज्य के विधायक और मंत्री के अलावा नगर पालिका का कोई चेयरमैन व पार्षद तक नहीं दिखे.हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन, जीआरपी, आरपीएफ ने अपनी ओर से चौकस व्यवस्था किया है
रिपोर्टर, विरेन्द्र राय
हुगली, पश्चिम बंगाल