निमंत्रण
श्री गणेशाय नमः
इतनी कृपा करो कि अभिमान ना करू मैं जब भी बुरा मै सोचू अंजाम से डरू में ! ?जय श्री श्याम?
सभी श्याम प्रेमियों को यह जानकर प्रसन्नता होगी श्री श्याम महोत्सव का आयोजन डायमंड सिटी नॉर्थ कम्युनिटी हॉल 11 फरवरी 2023 दोपहर 2:00 से प्रभु इच्छा तक किया गया है जिसमें प्रभु श्याम का अलौकिक श्रृंगार मनोहारी झांकी के साथ साथ वृंदावन की फूलों की होली नृत्य नाटिका के साथ सुप्रसिद्ध भजन गायको एवं सुप्रसिद्ध मंडलियों के साथ मधुर भाजनो से बाबा का गुणगान करेंगे!
प्राचीन मंदिर सूरजगढ़ के भगत मनोहर लाल जी के पावन सानिध्य मैं श्री श्याम महोत्सव एवं प्राचीन मंदिर सूरजगढ़ निशान यात्रा का आयोजन 12 फरवरी 2023 सुबह 7:30 से डायमंड सिटी नॉर्थ मंदिर प्रांगण से आलमबाजार श्री श्याम मंदिर तक किया गया है इस यात्रा मैं निशुल्क निशान प्राप्त होगा
इस श्याम महोत्सव के आयोजक श्री श्याम सेवक एवं सहयोगी संस्था डायमंड सिटी नॉर्थ भक्त मंडल व डायमंड सिटी नॉर्थ वेलफेयर एसोसिएशन एकता मंच और मीडिया पार्टनर कोलकाता सारांश हिंदी सप्ताहिक समाचार पत्र एवं हमारा मीडिया डॉट कॉम के द्वारा श्याम प्रेमियों को स्नेह भरा निमंत्रण है कि एग्जाम उत्सव में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं।