रानीगंज(संवाददाता):दुर्गापुर के दविता आई केयर के चिकित्सकों द्वारा स्पोर्ट्स असेंबली के हॉल में मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मिशन अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर सत्यजीत बोस ने कहा कि वर्तमान समय में देखा जा रहा है हार्ट अटैक बीमारी की संख्या में वृद्धि हुई है इससे बचाव की जरूरत है मरीज की इस तरह की स्थिति हो जाने पर उसे तुरंत किसी हार्ट हॉस्पिटल इलाज के लिए ले जाया जाए क्योंकि 2 घंटे के बाद तक अगर मरीज को अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो उसकी स्थिति सामान्य की जा सकती है। घरेलू इलाज एवं समय बर्बादी करने वाले मरीजों के परिजनों को काफी मुश्किल का सामना देखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नशे का सेवन से बचाव की जरूरत है। इस अवसर पर विभिन्न रोगों के करीब 20 की संख्या में चिकित्सक कैंप में उपस्थित थे डॉक्टर कृष्ण कांति राय नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर जयनारायण नायक एवं डॉक्टर देबरगो दुवा कार्डयोलॉजिस्ट चिकित्सक, डॉक्टर मेघना, डॉ ललन कुमार, डॉक्टर गौरव शाह, डॉक्टर पार्थ पाल ,डॉक्टर अनिता राय के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई 200 से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। स्पोर्ट्स असेंबली के अध्यक्ष पवन बाजोरिया ने कहा कि इस कैंप में हमें हर्ट संबंधित कई जानकारी मिली है हार्ट अटैक से बचाव का उपाय बताया गया है।