बजट के जरिये अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने का प्रयास ; सुभाष अग्रवाला (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,कैट)

आसनसोल (संवाददाता):कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला ने कहा की वर्तमान हालातों में बजट के जरिये अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने का प्रयास किया गया है। बजट के प्रावधानों से जहां घरेलू व्यापार में नये अवसर मिलेंगे वहीं दूसरी ओर देश के निर्यात व्यापार को भी बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा ।


सुभाष अग्रवाला ने कहा
1. 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्वास्थ्य सेवा में सुधार ।
2. राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय छोटे शहरों और गांवों के छात्रों की मदद करेगा और उन्हें शिक्षा में मदद करेगा।
3. ग्रीन ऊर्जा में 35,000 करोड़ के निवेश से जलवायु में सुधार होगा और ग्रीन ऊर्जा का उपयोग बढ़ेगा और कोयले की खपत कम होगी, जिससे आयात लागत कम होगी।
4. ब्याज दर में 1% की कमी से MSME को फायदा होगा और क्रेडिट गारंटी योजना में 9000 करोड़ के आवंटन से MSME को पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी।
5. इनपुट वस्तुओं पर आयात शुल्क कम करने से भारतीय निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे और विदेशी मुद्रा घाटा कम होगा। उत्पादन बढ़ने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
6. मध्यम वर्ग हमेशा से पीड़ित रहा है लेकिन यह बजट व्यक्तिगत कर ढांचे को काफी कम कर देता है और मध्यम वर्ग को अपनी जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है। वेतन वर्ग के लिए मानक कर कटौती में कमी आएगी और उन्हें राहत मिलेगी।

सुभाष अग्रवाला ने कहा की हालांकि हमें खेद है कि जीएसटी कर ढांचे के सरलीकरण और युक्तिकरण के संबंध में कुछ भी ठोस घोषणा नहीं की गई है जो “एक बाजार-एक कर” के सिद्धांत के विपरीत है और एवं इसके साथ ही ई कॉमर्स में विदेशी कंपनियों द्वारा किए जा रहे मनमाने रवैये पर भी कोई बात न कहने से देश भर के व्यापारियों में बहुत निराशा है ।फिर भी अर्थ की दृष्टि से यह एक दूरदर्शी बजट है। कुल मिलाकर यह एक अच्छा बजट है और मैं इसे १० में से ९ अंक दूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?