रानीगंज। रानीगंज के ग्राम पंचायत एगारा के न्यू एगारा क्षेत्र में रविवार देर रात घर के गैराज में रखी दो बाइक चंद पलों में जलकर राख हो गईं। दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन मोटरसाइकिल और घर में रखा सामान जलकर राख हो गयी । इस बारे में घर के मालिक अजीत कुमार दास ने कहा कि कल रात 1:45 बजे तक वह लोग जगे हुए थे तब तक कोई घटना नहीं हुई इसके बाद जब वह लोग सोने चले गए तब 2:15 बजे के आसपास गेराज में आग लगने की बात सामने आई वहां से धुआं निकलता हुआ दिखा घर में भी पूरा धुआं भर गया था जिससे उनको घुटन महसूस हो रही थी वह किसी तरह छत पर गए तो देखा कि गेराज में आग लग गई है और उनकी बीवी और उनका बेटा घर के अंदर फंसे हुए हैं आखिरकार पड़ोसियों की मदद से किसी तरह से उन दोनों को बाहर निकाला जा सका अजीत कुमार दास ने कहा कि इस घटना में दो मोटरसाइकिल पंप फैन यहां तक की पहनने के कपड़े तक जलकर राख हो गए उन्होंने बताया कि दमकल की टीम आई थी लेकिन उससे पहले ही स्थानीय युवाओं की मदद से आग पर काबू पा लिया गया वहीं उनकी पत्नी रेखा दास ने भी कहा कि लगभग 2:15 के आसपास गेराज में आग लगने की बात उनको पता चली और घर में भी पूरा धुआं भर गया था जिससे उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी उनके बेटे को भी काफी तकलीफ हो रही थी आखिर कर आस-पड़ोस के लोगों द्वारा उन लोगों को बचाया गया उन्होंने कहा कि उनके भाई ने उनको पहले सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया उसके बाद दमकल कर्मचारियों ने उनको घर से बाहर निकाला जिससे उनकी जान बची उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में उन को काफी नुकसान पहुंचा है जो मोटरसाइकिल पंप फैन सहित घर के और भी सामान जलकर राख हो गए।