बराकर(संवाददाता): गणतंत्र दिवस को लेकर बराकर आरपीएफ की ओर से सतर्कता बरती जा रही है यही वजह है कि स्टेशनों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है मंगलवार को बराकर आरपीएफ की ओर से बराकर रेलवे स्टेशन के स्टेशन परिसर, टिकट काउंटर,वेटिंग हॉल पर गहन जांच अभियान चलाया साथ पर यात्रियों के सामानों की जांच की गई।