मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे भी पर्याप्त नहीं, भयमुक्त माहौल में चुनाव प्राथमिकता : भाजपा

 

कोलकाता,। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में धांधली रोकने के लिए हाईकोर्ट ने सभी मतदान केंद्रों और स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी को इससे भी संतुष्टि नहीं है। पार्टी के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने बुधवार को कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से कोई बहुत अधिक लाभ होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल में माहौल हिंसक रहता है और लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जाता ताकि वे अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को वोट कर सकें। आवश्यकता है इस माहौल को रोकना। सुरक्षाबलों के लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि लोग भयमुक्त माहौल में घरों से बाहर निकल कर मतदान कर सकें।
50 नंबर वार्ड के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सजल घोष के समर्थन में चुनाव प्रचार करने निकले समिक भट्टाचार्य ने बुधवार को पूरे क्षेत्र में घर-घर घूमकर लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान जब उनसे शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने संबंधी हाईकोर्ट के आदेश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उक्त बातें कहीं। भट्टाचार्य ने कहा कि मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लग जाने से शांतिपूर्वक वोटिंग होगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है। बंगाल में चुनाव के समय माहौल हिंसक बनाया जाता है। कोई व्यक्ति अगर वोट देने के लिए निकलता है तो उसे धमकी ना दी जाए और वह सुरक्षित मतदान करके अपने घर वापस लौट सके, यह पुलिस को सुनिश्चित करनी होगी। इसके अलावा चुनाव बाद हिंसा भी किसी के साथ ना हो यह भी सुनिश्चित करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?