चिरकुंडा(संवाददाता)कुमारधुबी सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी का 356 वां प्रकाश पर्व बुधवार को सरसापहाड़ी स्थित गुरु नानक मिसन स्कूल प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। दरबार साहिब अमृतसर से पहुंचे हजूरी रागी जत्था भाई सुखजीत सिंह ने शबद कीर्तन से सभी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वहीं दरबार साहिब अमृतसर से आए कथा वाचक भाई हरप्रीत सिंह ने गुरु गोविंद सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को बताया कि किस तरह से गुरु गोविंद सिंह ने मानवता और धर्म के लिए अपना सरवंश दान कर दिया। कहा कि जरूरत है आज की युवा पीढ़ी जो धर्म से दूर होती जा रही है गुरु गोविंद सिंह के इतिहास को जाने और उनके आदर्शो पर चलने का प्रण करें।
प्रकाश पर्व में पहुंचे पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को प्रबंधक कमेटी के प्रधान निर्मल सिंह ने सिरोपा देकर उनका अभिनंदन किया।
कुमारधुबी,चिरकुंडा,पंचेत,मुगमा,निरसा,मैथन,कुल्टी,बराकर,बर्नपुर आदि क्षेत्र से हजारो की संख्या में श्रद्धालु प्रकाश पर्व में पहुंचे।
प्रकाश पर्व के अवसर पर लंगर का आयोजन किया गया जिसे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
रात नौ बजे से गुरु नानक मिसन स्कूल प्रांगण में दीवान सजाया जाएगा। दीवान में रागी जत्था सुखजीत सिंह और कथावाचक हरप्रीत सिंह द्वारा शबद कीर्तन और कथा का पाठ किया। प्रकाश पर्व के सफल आयोजन में कुमारधुबी गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक कमेटी,स्त्री सत्संग एवं समूह सिख संगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।