चिरकुंडा(संवाददाता):चिरकुंडा भाजपा चिरकुंडा मंडल कार्य समिति की बैठक वार्ड संख्या 11 के वार्ड भवन में बुधवार को संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बापी सेनगुप्ता व संचालन महामंत्री जगरनाथ सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अभिषेक दास ने किया।बैठक में मुख्य अतिथि धनबाद जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष सह चिरकुंडा नगर परिषद के उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह,नगर परिषद के अध्यक्ष डब्लू बाउरी, जिला उपाध्यक्ष रानी केराई, जिला मंत्री अनिल यादव,जिला मंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी दीपा दास मुख्य अतिथि के रूप में आए और बैठक को सम्बोधित किए।
बैठक में नगर परिषद चुनाव और मिशन 2024 को ले कर कई रूप रेखा तय किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सुनीता देवी, इरफ़ान खान,पवन शर्मा,नैना शर्मा,पप्पू सिंह,सुशील चंद्रवंशी, अरविन्द सिन्हा,नंदलाल कुमार, सुरेश सिंह,पप्पू साव,विजय सिन्हा,संतोष सिंह,काशी साव, मधुसूदन गोराई,रीना बनर्जी, सागर बाराट,मिराज खान, विकास उपाध्याय,बुलन बाउरी, मदन बाउरी,अभिमन्यु कुमार, रवि शंकर,मून विलियम, मिथिलेश कुमार, पूनम देवी, आदि मौजुद थे ।