रानीगंज (संवाददाता):कोलफील्ड टिंबर एंड सॉ मिल ओनर्स एसोसिएशन की ओर से श्री सीताराम जी भवन में वार्षिक बैठक की गई। जिसमें संस्था के अधिकृत सदस्य के संस्थानों का पंजीकृत प्रमाण पत्र प्रदान की गई। इस अवसर पर अपने अध्यक्ष वक्तव्य में समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि हम लोगों के कारोबार पर काला बादल मंडरा रहा है। चुनौतियां दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। एक के बाद एक इस संस्थान से जुड़े कारोबारी कारोबार बंद कर रहे हैं। दूसरी ओर विशेषकर प्रदूषण को लेकर बड़ी समस्याएं हैं ।इसके लिए बार-बार दुर्गापुर विभागीय चक्कर लगाना पड़ता है ।वही लाइसेंस नवीनीकरण के समय भी काफी कठिनाई होती है। जबकि यह सब प्रक्रिया पहले आसनसोल में हुआ करता था लेकिन हम लोगों के कारोबार के क्षेत्र में राज्य की सरकार की ओर से काफी सहयोग दी जाती है । बदलते बाजार एवं उत्पादन मटेरियल की कमी की वजह से हमारा उद्योग बीमार होता जा रहा है। आज स्थिति यह है हमारी संस्था में व्यवसायियों की संख्या आधी हो गई है। इस अवसर पर सचिव किशोर भाई पटेल ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि पिछले 2 वर्षों में हम लोग नियमित बैठक नहीं कर पाए ।इसका मुख्य कारण था, महामारी लेकिन हम लोगों का उद्योग एवं कारोबार में काफी प्रभावित हुआ । इस अवसर पर दुर्गापुर के सरदार अमृत सिंह,गुरमीत सिंह,बेनाचटी के जसपाल सिंह ने भी टिंबर व्यवसाय की वर्तमान स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की एवं कहा कि नई नई टेक्नोलॉजिकल आने से हम लोगों के व्यवसाय पर प्रभाव पड़ा है कोषाअध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया और सर्वसम्मति से उसे सभी सदस्यों ने स्वीकृति दी। इस अवसर पर विशेष सलाहकार खीमजी भाई पटेल एवं कैलाश क्याल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसमे आसनसोल, दुर्गापुर, जमुरिया, रानीगंज, बराकर प्रमुख क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इसमें आगामी 2 वर्षों के लिए नए कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पुनः संजय तिवारी ,सचिव प्रकाश सिंह एवं सचिव आनंद अग्रवाल सर्वसम्मति से चुने गए।