सालनपुर(संवाददाता):पश्चिम बर्दवान जिले के सालनपुर प्रखंड के अछरा ग्राम के हरीसाडी गांव में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास अड्डा के अध्यक्ष तापस बनर्जी और आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व नारियल फोरकर सड़क निर्माण कार्य का शुरू किया। यह सड़क हरिसडी गांव से होते हुए वासुदेवपुर तक जाती है जो कि आसनसोल जाने के लिए हरिसडी गांव के लोगों के लिए एक आसान रास्ता है।लंबे समय से ये सड़क
जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
ग्रामीणों ने बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय से सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की गई थी।
यह सड़क हरिसडी मोड़ स्थित स्वास्थ्य केंद्र से हरिसडी गांव के अन्त् तक करीब 240 मीटर ढालाई रोड किया जायेगा। आसनसोल एडीडीए वित्तीय सहायता इस परियोजना के लिए 24 लाख 25 हजार 140 रुपये का कुल व्यय आवंटित किया। इस दौरान
सालनपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, जिला परिषद कर्माध्यक्ष एमडी अरमान, सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह, समाजसेवी तथा शिक्षक अमल तिवारी, अछरा उप प्रधान हरेराम तिवारी,समेत अन्य लोग उपस्थित थे।