
आसनसोल(संवाददाता):शिलपंचल के जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी व मैथन एलॉयज़ लिमिटेड के चेयरमैन सुभाष अग्रवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश के भोपाल में चल रही सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में मैथान एलॉयज़ लिमिटेड द्वारा प्रायोजित बॉक्सर शिक्षा नरवाल ने गोल्ड मेडल जीतकर हमारा और देश का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता 19 से 26 दिसंबर तक भोपाल में चली। शिक्षा ने अपने सभी मुकाबले 5-0 से जीते हैं और सेमीफाइनल में मणिपुर की बॉक्सर को एवं फाइनल में हिमाचल प्रदेश की बॉक्सर को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है। शिक्षा ने मुकाबला 54 किलोग्राम में जीता है और इसके साथ-साथ शिक्षा ने इंडिया टीम में जगह बना ली है। सुभाष अग्रवाला ने कहा कि हमें गर्व है की शिक्षा की इंडिया टीम में 1 नंबर रैंक है और आशा करते हैं की अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी शिक्षा अच्छा प्रदर्शन करेंगी। हम अपनी शुभकामनाएँ शिक्षा को देते हैं साथ ही अग्रवाला ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कामयाबी का आकाश छूने को तैयार है हमारे बीच की बेटियां।
