
जामुड़िया(संवाददाता): श्री श्याम दीवाने जामुड़िया के द्वारा भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम श्रेष्ठ पंडितों के द्वारा ठाकुर बाड़ी मंदिर प्रांगण में ध्वजा की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस दौरान बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया था जो निशान शोभायात्रा के दौरान आकर्षन का केंद्र था श्याम प्रेमीयो ने 101 निशान लेकर बाबा श्याम के जयकारों के साथ नगर भ्रमण करते हुऐ एनएच हाईवे होते हुऐ आसनसोल के रास्ते ढ़ोल-नगाड़ों व श्याम बाबा के भजनों व धमाल पर नाचते झूमते,गाते नियामतपुर धाम स्थित श्री श्याम एवं दादी मंदिर प्रांगण पहुचे जहां मंदिर कमिटी के सदस्यों ने निशान यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया। सभी श्याम प्रेमियों ने बाबा श्याम के दरबार में हाजरी लगते हुऐ श्याम बाबा श्री चरणों में निशान अर्पित किया। इस दौरान श्याम दीवाने के मोहित सतरोडिया,रोहित चौधरी, रोहित अग्रवाल, सुभम गुप्ता,
भरत संथालिया,अंकित पटवारी, मयंक, पिंटू पारीक ने अहम भूमिका निभाई।
